RRC Southern Railway Apprentice Recruitment 2024: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2438 पदों पर भर्ती

RRC Southern Railway Apprentice Recruitment 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने दक्षिण रेलवे के लिए अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। RRC SR Apprentice Notification 2024 के अनुसार दक्षिण रेलवे में अपरेंटिस के 2438 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया 22 जुलाई 2024 से प्रारम्भ हो गयी है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए RRC SC की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से अंतिम तिथि 12 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। इस लेख में हम आपको पदों की संख्या, आयु सिमा , शैक्षणिक योग्यता, महत्तपूर्ण दिनाँक और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है।

RRC Apprentice Recruitment 2024

पद नामपद संख्या
ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice)2438 पद

रेलवे एसआर अपरेंटिस 2024: कारखाना / क्षेत्र वार रिक्ति

कारखाना / क्षेत्र का नामप्रकारकुल पद
सिग्नल और दूरसंचार कार्यशाला / पोडानुर, कोयंबटूरफ्रेशर18
कैरिज एंड वैगन वर्क्स पोडानुरफ्रेशर47
रेलवे अस्पताल / पेरम्बूर मेडिकल लैब तकनीशियन एमएलटीफ्रेशर20
सिग्नल और दूरसंचार कार्यशाला / पोडानुरEX-ITI52
तिरुवनंतपुरम डिवीजनEX-ITI145
सेलम डिवीजनEX-ITI222
पलक्कड़ डिवीजनEX-ITI286
कैरिज और वैगन वर्क्स / पेरम्बूरEX-ITI350
इलेक्ट्रिकल कार्यशाला / पेरम्बूरEX-ITI130
लोको वर्क्स पेरम्बूरEX-ITI228
इंजीनियरिंग कार्यशाला / अरोक्कोनमEX-ITI48
चेन्नई डिवीजन / पर्सनल ब्रांचEX-ITI24
चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / अरोक्कोनमEX-ITI65
चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / अवधEX-ITI65
चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / तंबरमEX-ITI55
चेन्नई डिवीजन इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक रॉयपुरमEX-ITI30
चेन्नई डिवीजन मेकेनिकल डीजलEX-ITI55
चेन्नई डिवीजन मेकेनिकल कैरिज एंड वैगनEX-ITI240
चेन्नई डिवीजन रेलवे अस्पताल पेरम्बूरEX-ITI03
सेंट्रल वर्कशॉप पोनमालीEX-ITI201
तिरुचिरापल्ली डिवीजनEX-ITI94
मदुरै डिवीजनEX-ITI84

Education Qualification

फ्रेशर्स के लिएEX ITI के लिए
कक्षा 10वीं / कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंक।
अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़ें।
कक्षा 10 हाई स्कूल / मैट्रिक के साथ आईटीआई।
संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी प्रमाणपत्र।
ट्रेड वार पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना अवश्य पढ़ें।

Age Limit

आयु सिमा: रेलवे अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 15 वर्ष से 24 वर्ष तक के उम्मदीवार आवेदन कर सकते है। न्यनतम एवं अधिकतम आयुसीमा इस प्रकार है:

न्यूनतम आयु सिमाअधिकतम आयु सिमा
15 वर्षफ्रेशर के लिए 22 वर्ष एवं एक्स ITI & MLT के लिए 24 वर्ष 

Application Fee

वर्गआवेदन फीस
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस – (पुरुष)₹ 100/-
एससी / एसटी /पीडब्लूडी /भूतपूर्व सैनिक₹ 0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मदीवार₹ 0/-

Important Date

  • आवेदन प्रारम्भ तिथि : 22 जुलाई 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 12 अगस्त 2024 शाम 05 बजे तक

RRC Southern Railway Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

★ साउथर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन को पढ़े और अपनी योग्यता जांचे।
★ अब अपरेंटिस भर्ती के लिए दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
★ अपना रजिस्ट्रेशन करे और आवेदन फॉर्म भरे।
★ फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।
★ फॉर्म सबमिट करे और एक प्रति प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखे।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online
Official Notification
Southern Railway Official Website

Latest Post