MP DaK Vibhag Bharti 2024: मध्य प्रदेश डाक विभाग में निकली 4011 पदों पर भर्ती

MP DaK Vibhag Bharti 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Gramin Dak Sevak Bharti: मध्य प्रदेश पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए इंडियन पोस्ट ने MP Post Circle GDS Recruitment 2024 Notification जारी किया है। भारतीय डाक विभाग ने अलग अलग स्टेट में ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, इसमें एमपी पोस्टल सरकार भर्ती 2024 में 4011 पदों पर भर्ती की जा रही है। मध्य प्रदेश डाक विभाग में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM), और डाक सेवक के पदों पर इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार Indian Post की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ से अंतिम तिथि 05 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Madhya Pradesh DaK Vibhag Recruitment 2024 Details

श्रेणीपदों की संख्या
अनारक्षित (UR)1628
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)458
अनुसूचित जाति (SC)641
अनुसूचित जनजाति (ST)724
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)437
विकलांग व्यक्ति (PWD-A)37
विकलांग व्यक्ति (PWD-B)35
विकलांग व्यक्ति (PWD-C)31
विकलांग व्यक्ति (PWD-DE)20
कुल पद4011

India Post GDS Education Qualification

एमपी जीडीएस भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए साथ ही सायकिल भी चलाते आना चाहिए।

Age Limit

India Post GDS Age Limit वर्ग अनुसार अलग अलग है। निचे दिए गए टेबल में पोस्ट ऑफिस जीडीएस आयु सिमा की जानकारी वर्ग अनुसार दी गयी है:

वर्गआयु सिमा
सामान्य / ईडब्लूएस18-40 वर्ष
एससी/एसटी18-45 वर्ष
ओबीसी18-43 वर्ष
पीडब्लूडी18-50 वर्ष

Application Fee

आवेदन शुल्क :- एमपी पोस्ट ऑफिस वैकेंसी के लिए जो उम्मदीवार MP Post Office Gds Online Form भरना चाहते है उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। Gramin Dak Sevak Application Fees की जानकारी निचे तालिका में प्रदान की गयी है।

वर्गफीस
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹100/-
एससी/एसटी//पीडब्ल्यूडीनि:शुल्क
सभी वर्ग की महिला उम्मदीवारनि:शुल्क

India Post GDS Important Date

महत्वपूर्ण तिथियां :- एमपी पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक के आवेदन 15 जुलाई से प्रारम्भ हो चुके है। अभ्यर्थी 5 अगस्त 2024 तक Gramin Dak Sevak Bharti Online Form जमा कर सकते है। सभी महत्तपूर्ण तिथियां नीचे तालिका में दी गयी है।

गतिविधिमहत्तपूर्ण दिनांक
पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत15 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि5 अगस्त 2024
एडिट/करेक्शन विंडो6 अगस्त 2024 से 8 अगस्त 2024

How to Apply MP DaK Vibhag Bharti 2024 Online Form

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- मध्य प्रदेश डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। निचे तालिका में बताये गए स्टेप्स का पालन कर अभ्यर्थी सफलता पूर्वक अपना MP Post Office Online Form जमा कर सकता है।

★ भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
★ अब यहाँ पर दी गयी ऑनलाइन फॉर्म लिंक ओपन करे और रजिस्ट्रेशन करे।
★ अप्लाई में रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे और मध्य प्रदेश के लिए आवेदन करना चाहते है तो “Madhya Pradesh Post GDS Circle” चुने।
★ फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही दर्ज करे।
★ ग्रामीण डाक सेवक जॉब आवेदन शुल्क का भुगतान करे। (यदि लागु हो तो)
★ फॉर्म सबमिट करे और Gramin Dak Sevak Application Form का एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखे।

Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
All India Post Office VacancyClick Here

Latest Post