ITBP SI Hindi Translator Recruitment 2024: आईटीबीपी में निकली सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती

ITBP SI Hindi Translator Recruitment 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITBP Sub Inspector Hindi Translator Bharti: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जारी ITBP Sub Inspector Hindi Translator Recruitment 2024 Notification के अनुसार कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई 2024 से 26 अगस्त 2024 तक आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

ITBP SI Hindi Translator Vacancy Details

पद नामसामान्यओबीसीईडब्लूएसएससीएसटीकुल पद
SI Hindi Translator (Male)050301040114
SI Hindi Translator (Female)0101001003

ITBP SI Hindi Translator Qualification

शैक्षणिक योग्यता:- आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर हिंदी अनुवादक के पदों के लिए मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। यहाँ निचे बिन्दुओ में शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी गयी है।

  • हिंदी में मास्टर डिग्री और स्नातक स्तर पर अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में हो या
  • अंग्रेजी में मास्टर डिग्री और स्नातक स्तर पर हिंदी अनिवार्य विषय के रूप में हो या
  • किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और हिंदी माध्यम से अध्ययन हो तथा स्नातक स्तर पर अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में हो या
  • किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन हो तथा स्नातक स्तर पर हिंदी अनिवार्य विषय के रूप में हो।

शारीरिक मापदंड: आईटीबीपी में अभ्यर्थियों को निचे तालिका में दिए गए शारीरिक मापदंड को भी पूरा करना होगा।

मापदंडपुरुषमहिला
ऊंचाई170 सेमी157 सेमी
छाती80-85 सेमीNA
दौड़1.6 कि.मी. 7.30 मिनट मेंमहिला: 800 मीटर 4.45 मिनट में

ITBP Sub Inspector Hindi Translator Age Limit

आयु सिमा:- इन पदों के लिए आयु सिमा की गणना 26/08/2024 के आधार पर की जाएगी। यहाँ पर न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सिमा की जानकारी दी गयी है।

  • न्यूनतम आयु सिमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सिमा – 30 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयु सिमा में छूट ITBP Sub Inspector Bharti नियमो के अनुसार रहेगी।

ITBP SI Hindi Translator Application Fee

आवेदन शुल्क:- उम्मदीवारों को इस भर्ती के आवेदन करने के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। निचे तालिका में वर्ग अनुसार आवेदन शुल्क का विवरण दिया गया है।

वर्गआवेदन फीस
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस – (पुरुष)₹ 200/-
एससी / एसटी /पीडब्लूडी /भूतपूर्व सैनिक₹ 0/-
सभी वर्ग की महिला उम्मदीवार₹ 0/-

Important Date

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ : 28 जुलाई 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अगस्त 2024

How to Apply ITBP SI Hindi Translator Recruitment 2024

  • आवेदक आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं और आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ITBP SI Hindi Translator Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करे।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करे और रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करे।
  • फिर ITBP SI Hindi Translator Online Form फॉर्म भरे और मांगी गयी सभी जानकारी सही दर्ज करे।
  • फोटो, हस्ताक्षर और सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे और आवेदन फॉर्म सबमिट करे।

उपयोगी महत्तपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे
आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से देखे
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे

Latest Post